एबीपी न्यूझ-नील्सन का
सर्वे बता रहा है कि, 67 करोड से ज्यादा मतदाताओं में से 4,332 (8,842 के
49 फीसदी) ने कहा कि मुकेश अंबाणी के पिता-तुल्य नरेन्द्रभाई मोदी देश के पीएम
बनेंगे. इस बात पर सबसे ज्यादा भरोसा नीतीन गडकरी को है, जो इतना भ्रष्टाचार करने
के बावजूद इस देश के इन्कमटेक्स डीपार्टमेन्ट को धमका सकते हैं कि हमें शासन में
आने दो आप की खैर नहीं. शिंदे गलत कह रहे हैं. वास्तव में बीजेपी (कांग्रेस की
तरह) कोर्पोरट भ्रष्टाचार के ट्रेनिंग केम्प चला रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें