चलो एक बार आप कहते हैं तो मान लिया कि पाकिस्तान और चीन हमारे दुश्मन है, पाकिस्तान
को बीरीयानी परोसती और चीन की प्रशंसा करती युपीए सरकार को आप के कहने पर डुबो भी
देते हैं, मगर जो अमरिका बार बार युएन में पाकिस्तान का समर्थन करता रहा उस अमरिका
के तलवे चाटने के आप के उत्साह को देखकर हम हैरान है. आप मोस्को जाकर पुटीन के कदम
क्यों नहीं चूमते? कम से कम जिस रशिया ने बार बार युएन में पाकिस्तान के कश्मीर के
प्रस्तावों को खारीज करने के लिए वीटो का इस्तेमाल किया उसके प्रति हमारी कृतज्ञता
तो एक बार प्रदर्शित हो जाती.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें