शुक्रवार, 15 नवंबर 2013

एक बात लुकमानी भूल गए



गुजरात के बालासिनोर में एक अस्पताल के उद्घाटन में मुसलमानों ने मोदी को बुलाया. ऑल इन्डीया इमाम कमिटी के अध्यक्ष मौलाना लुकमानी तारापुरी बालासिनोर में नरेन्द्र मोदी के साथ एक मंच पर बैठे थे. दिव्य भास्कर को मौलाना बताते है कि मोदी की बालासिनोर में उपस्थिति से अच्छा मेसेज गया है. मुख्यमंत्री ने मौलाना अबुल कलाम को याद किया यह लुकमानी को अच्छा लगा. एक बात लुकमानी भूल गए. मोदी कलाम के साथ अहमदाबाद के नेकदिल मरहूम सांसद अहेसान जाफरी को भी याद कर लेते तो और अच्छा होता, जिनको मरवाने के लिए मोदी ने अपने दो मंत्रियों को पुलीस कन्ट्रोल रूम में बिठा दिया था.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें