मंगलवार, 1 मई 2012

सी. आर. पाटील: एक लीस्टेड जकात-चोर, सांसद



1994 में मैं सूरत में नवगुजरात टाइम्स के साथ जूडा. मेरी सेलरी थी रू. 3000. जसवंत रावल मेरा तंत्री था. गोरा, सुंदर, सोफीस्टीकेटेड, मृदुभाषी. पहेले वह जनसत्ता में था. उसकी उम्र शायद मुझ से ज्यादा नहीं थी, मगर वह मुझे आदर से नहीं बुलाता था. पीछली दो-तीन नौकरियां मैंने आत्म-सम्मान की खातिर छोड दी थी, इस लिए सूरत गया तब मुझे मालुम था कि मैं यह नौकरी ज्यादा दिन करनेवाला नहीं हुं.

नवगुजरात टाइम्स का मालीक सी. आर. पाटील था. काला चहेरा और सफेद वस्त्र. पाटील की सिर्फ पांच शब्द में पहेचान देनी हो तो ऐसा कहना वाजीब था. गुजरात समाचार के मालीक श्रेयांस शाह, संदेश के फाल्गुन पटेल या समभाव के भुपतभाई वडोदरीया को जिसने भी देखा होगा, वे जब पाटील को देखते तो उन्हे लगता होगा कि गुजरात के तंत्री-मालीको के खानदान में यह विचित्र आदमी कहां से आ गया है. (श्रेयांस-फाल्गुन के कार्य अच्छे नहीं है, मगर वे दिखने में प्रेझन्टेबल जरूर है.) पाटील को कुछ लोगो लीस्टेड जकात चोर के नाम से बुलाते थे और कुछ अखबारो में तो यह विशेषण बडे प्यार से छपता था. मुझे याद है, उस वक्त गुजरात समाचार के निवासी तंत्री मयुर पाठक, जो आरआरएस से जुडे हुए थे ऐसा कहा जाता था, वे सप्ताह में दो-तीन बार इस लीस्टेड जकात चोर के नाम से स्टोरीझ छापते रहते थे.

नवगुजरात टाइम्स के दरवाजे पर सीसीटीवी केमेरा लगे हुए थे. पहलीबार मैंने किसी अखबार के दरवाजे पर ऐसे केमेरा मैंने देखे थे. मुझे बहोत आश्चर्य हुआ था. मैंने मेरे साथी कर्मीओं को पूछा, तो सब मुश्कुराने लगे. मुझे कहा, कल जब सीआर आए तब दरवाजे पर खडे रहो, पुरा नजारा देखने को मिलेगा. सब समज जाओगे.

दूसरे दिन मैं दरवाजे से कुछ अंतर पर खडा रहा. थोडी देर में तीन गाडियां आई. पहली गाडी में एक आदमी बंदूक लेके बैठा था. तीसरी गाडी में भी दूसरा आदमी बंदूक लेके बैठा था. बीच वाली गाडी में से खुद सीआर उतरे. उनके साथ भी एक सुरक्षा कर्मी बंदूक लेकर चलता था. मैंने ध्यान से देखा तो सीआर ने अपने पेन्ट तले बुट के मोजे में भी एक रीवोल्वर छुपाके रखी थी. इस आदमी को इतनी सारी सुरक्षा की क्यों जरूरत पड रही है? यह सवाल मेरे दिमाग में उठा था.

बाद में मैंने जाना कि दरवाजे पर लगे केमेरा का कनेक्शन सीधा पाटील की ओफिस में रखे टीवी से जुडा है. पाटील हंमेशां ओफीस में बैठे बैठे इस टीवी पर नजर रखता है. दरवाजे पर कोई आदमी आता है तो उसे तुरन्त मालुम पड जाता है. मेरे पत्रकार दोस्तों ने मुझे जब यह कहा, तब मेरा ह्रदय कांप उठा. वे कहते थे, सूरत में हर महिनें करीब 10-12 करोड की जकात चोरी होती है. 10-12 गेंग इस धंधे में लगी है. पाटील इन सब गैंग का डोन है. यह बात शायद गलत भी होगी. पाटील बेचारा सीधा सादा गृहस्थ भी होगा. मगर इसे इतनी सारी सुरक्षा की जरूरत पडती है, तो इस के लिए उसका अन्डरवर्ल्ड का कनेक्शन भी जिम्मेदार होगा ऐसा नहीं मानने का कोई कारण नहीं था. वह सरकार के भ्रष्टाचार का पर्दाफास करनेवाला कोई व्हीशलब्लोर तो नहीं था, जिसके सर पर मौत मंडराती हो.

पाटील काशीराम राणा का खास आदमी था. सूरत में बीजेपी को मजबूत बनाने में उसके चहेरे ने काफी योगदान दिया होगा. भारत माता को रक्षण के लिए ऐसे खास प्रकार के आदमियों की जरूरत है. सत्ता के बदलते समीकरणों ने पाटील को मोदी-भक्त बनाया है. अहमदाबाद में बिन-गुजराती कांग्रेसियों के खिलाफ पर्चे बांटने वाली बीजेपी सूरत में इस निरक्षर बिन-गुजराती को सांसद बनाने में कोई हिचकिचाहट नहीं होती. गुजरात की अस्मिता में दरार नहीं पडती. पाटीलसाब मोदी-विरोधी नहीं है, तो गुजरात-विरोधी भी नहीं है.

पाटील आज सूरत में मोदी के लिए 50,000 बिहारियों का संमेलन बुला रहा है. गुजरात के स्थापना दिन पर बिन-गुजरातियों का संमेलन मोदी की देशभक्ति का अच्छा प्रमाण होगा. जिस बिहारियों के खिलाफ मुंबई में राज ठाकरे लोगों को भडका रहा है, उसी बिहारियों को गुजरात में कैसे प्यार से आवकार दिया जाता है. माइग्रन्ट बिन-गुजराती गुजरात के आर्थिक विकास में बडा योगदान दे रहे हैं, ऐसा कहने का मोदी को एक ओर मोका मीलेगा. गुजरात के इंटो के भठ्ठों में बिहार-झारखंड के दलित मजदूरों के साथ जानवरों से भी बदतर व्यवहार होता है, उसके बारे में दो शब्द भी गुजरात के अखबारो में नहीं आएगा, इस अखबारों में एक अखबार का मालीक नवसारी का सांसद सी.आर. पाटील भी है.

बुटलेगरों के दोस्त, सस्पेन्डेड कोन्स्टेबल, सी. आर. पाटील की कुंडली लिखते हुए ता. 21 मार्च, 2009 का इन्डीयन एक्सप्रेस कहता है, "Tainted cop to PSU boss to wannabe MP, it has been quite a journey for Chandrakant R Patil (55), BJP candidate for Navsari this Lok Sabha polls. Patil was suspended from the police for his alleged involvement in illegal liquor trade in dry Gujarat, and even jailed for failing to repay hefty loans to a cooperative bank. But now, he will make his debut at the hustings this year.

His story begins after he joined the Surat police in 1975 as a constable. He first courted trouble after a liquor hoard was recovered from a bootlegger’s house in Palsana taluka in 1978 and his name cropped up in the police records as one of those involved.

The same year, another prohibition case was registered against him at the Songadh police station. Patil was arrested by the Surat police Task Force and was finally suspended for six years from the job.

He remained clear of more trouble for a while, though police sources allege that his dalliance with the illegal liquor trade continued. Patil resumed his police job in 1984 and soon invited another suspension: this time for trying to form a police union. Later, he allegedly came into contact with the then-rampant octroi evasion racket, with the backing of some textile mill owners. The Surat Municipal Corporation charged a case of octroi evasion against him in 1995. Meanwhile, politics beckoned, and Patil joined the BJP in 1990. In four short years, he became the Surat district president."

छ महिने के बाद मैंने जब नौकरी छोडी तब मेरा एक महिने का पगार बाकी था. पाटील के पास मेरे रू. 3000 अब भी उधार है. पाटील फेक्ट्री एक्ट का पालन नहीं करते थे. आज पहली मे के मजदूर दिन पर गुजरात का एक पूर्व पत्रकार बडे दुख से इस बात को याद करता है. जय जय गरवी गुजरात. 

1 टिप्पणी:

  1. गुजरात मे 2000 की साल से जकात नही है । तो ये जकात चोरी की बात जूठी लगती है

    जवाब देंहटाएं