मोदी के साथे बौद्ध शिष्टमंडल, देखते हैं, कौन बुद्ध बनता है और कौन बुद्धु |
हिन्दुत्व में विश्वास करो,
क्योंकि मैंने आप को कहा है;
हिन्दुत्व में
विश्वास करो, क्योंकि आप के पुरखों ने कहा है;
हिन्दुत्व में
विश्वास करो, क्योंकि वह आप की परंपरा में है;
हिन्दुत्व में
विश्वास करो, क्योंकि ऐसा शास्त्रो में लिखा है;
हिन्दुत्व में
विश्वास करो, क्योंकि वह बहुमती का मत है (और जो बहुमती मानती है, वह नैसर्गिक तौर
पर सेक्युलारीज़म ही है);
हिन्दुत्व में विश्वास करो, क्योंकि (चुनाव से पहले) वह मुसलमान-विरोधी है, और
(चुनाव के बाद) सदभावना है.
मानवता में विश्वास करो क्योंकि शास्त्रों में कहीं भी हिन्दू धर्म का कोई ज़िक्र ही नहीं है !
जवाब देंहटाएंमानवता में विश्वास करो क्योंकि मैं कहता हूँ !
मानवता में विश्वास करो क्योंकि यह बहुमति का धर्म है और बहुमति कभी गलत नहीं हो सकती !
मानवता में विश्वास करो क्योंकि यह चुनाव से पहले भी है और चुनाव के बाद भी रहेगा !
मानवता में विश्वास करो क्योंकि यही शास्त्रों का आदेश है !