गुरुवार, 23 अगस्त 2012

बीजेपी की आंबेडकर सम्मान यात्रा पर पथराव


गुजरात के वडोदरा शहर के बकरावाडी क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की आंबेडकर सम्मान यात्रा पर पथराव होने से भगवा-कर्मियों में मच गई भगदड. शासक पक्ष के करतूतों से नाराज लोग, जिनमें दलित भी सामेल है, अब बाबासाहब के नाम पर कोई नौटंकी बरदास्त करने के लिए तैयार नहीं है. इस पथराव में बीजेपी के धारासभ्य को सिर पर पथ्थर लगने से चोट पहुंची है, ऐसा वृतांत है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें