बुधवार, 29 अगस्त 2012

रामकथा और तम्बाकु






मिराज तम्बाकु की उत्पादक कंपनी मिराज ग्रुप के मालिक मदनलाल पालीवाल ने लाखो रूपिया खर्च करके मुरारी की रामकथा के इस्तेहार गुजराती दैनिकों में दिये. दो दिन पहले लोगों को तम्बाकु-गुटखा छोडने की अपील करनेवाले दिव्य भास्कर ने पालीवाल की पूरे पेइज की एडवर्टाइझ सतत पांच दिन तक छापकर लाखो रूपिया कमाया. मनहर जमील का यह फोटो कल रामभक्तों के घर में दीवार पर होगा और रामभक्त मुंह में मिराज तम्बाकु चबाते चबाते दशरथ की तरह उन्हे भी चार पत्नियां का ऐश्वर्य मील जाय ऐसे दिवास्वप्न देखते रहेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें