दोनों की लोकप्रियता अपार है. दोनों अपने अपने क्षेत्र में सुपर स्टार है.
दोनों के खिलाफ मीडीया ने खुब किचड उछाला था, अब मीडीया दोनों का थुंक चाट रहा है.
दोनो के दबंगपन पे लाखों लोग दिवानें हैं. दोनों बडे स्टंटमेन है, मगर डमियों से स्टन्ट करवाते हैं.
दोनों ने अपनी कारों तले लोगों को कुचल डाला. एक कहता है, मैं गाडी चलाता था.
दूसरा कहता है, मैं बेक सीट पर था. बस फर्क इतना ही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें