बुधवार, 6 जून 2012

गुजरात को लूंटनेवालों के वकील अरूण जेटली


गुजरात के वडोदरा शहर की उस मीटींग में मोदी के साथ जेटली,
जहां उसने कहा था कि हम मोदी को प्राइम मीनीस्ट बनाना
चाहते हैं.


सर्वोच्च अदालत का करोडपति वकील, बीजेपी के वडाप्रधान पद के दावेदार मोदी का क्राइसीस मेनेजर तथा सारस्वत ब्राह्मण अरूण जेटली गुजरात के 10,400 परीवारों की बरबादी के लिए जिम्मेदार है, जिन के करीबन रू. 1100 करोड केतन पारेख नाम के बनीये ने लूंट लिए थे. सारस्वत ब्राह्मण सर्वोच्च अदालत में बनीया का वकील था और उसको जमानत दिलवाई थी. 11 साल पहले केतन पारेख ने अमदावाद की माधवपुरा मर्केन्टाइल को-ओपरेटीव बेन्क (माधवपुरा बेन्क) के रू. 1100 करोड का स्केंडल किया था. अब केतन पारेख और उसके सहयोगीओं से रू. 1100 करोड वापस लाने के प्रयास विफल हो जाने के बाद रीज़र्व बेन्क ने माधवपुरा बेन्क का लायसन्स केन्सल कर दिया है और अब बेन्क का लिक्विडेशन हो जाएगा.

गुजरात का मीडल क्लास क्यों अभी भी जेटली-मोदी से संमोहित है, यह मुद्दा महान संशोधन का है. अभी तो हम जेटली से इतना पूछेंगे कि केतन पारेख ने तुम्हे सुप्रीम में लडने के लिए जो भी फीज़ दी थी वह तुम जाहिर करोगे? या यह सारा काम देश की सेवा में हुआ है? बहर हाल, हम इतना दावे के साथ कह सकते है कि मोदी के मंत्रीमंडल में जेटली देश के कायदा मंत्री जरूर बनेंगे और उन की कृपा से केतन पारेख जैसे लूंटेरे वैश्विक बाज़ारों में अरबों का गोटाला करेंगे. बोलो भारत माता की जय.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें