गुरुवार, 10 अक्तूबर 2013

गुजरात मोडल या केरल मोडल?



 
केरल का लिंग अनुपात 959 है और गुजरात का 886 है. केरल में साक्षरता 99 प्रतिशत है, गुजरात में 73 प्रतिशत है. केरल की प्रति व्यक्ति आय 63,000 है और गुजरात की 49,251 है. केरल का शिशु मृत्यु दर प्रति हजार सात है और गुजरात का 31 है. केरल का कुपोषण का दर 28.6 फीसदी है और गुजरात का 44 है. केरल के बच्चों में पांडु रोग 44.5 फीसदी है, गुजरात में 69.7 फीसदी है. केरल में बाल मजदूरों की संख्या सिर्फ 26,156 है, गुजरात में साडे तीन लाख है. केरल की आबादी गुजरात से आधी है. बाल मजदूरों की संख्या गुजरात से आधी होनी चाहिए. प्राथमिक आरोग्य केन्द्रों की संख्या केरल में 944 है, जब कि गुजरात में 1084 है. गुजरात में 57,841 नागरिकों के बीच एक पीएचसी है, जब कि केरल में 25,591 नागरिकों के बीच एक पीएचसी है. केरल में रसीकरण 75 फीसदी है, गुजरात में सिर्फ 45 फीसदी है. अर्थात् गुजरात के 55 फीसदी बच्चों का रसीकरण नहीं होता. गुजरात में संस्थागत प्रसूति 54.6 है, जब कि केरल में 99.5 है, अर्थात गुजरात में 45 फीसदी प्रसूति घरों में होती है. केरल में ड्रोप आउट का प्रमाण 0.15 है, गुजरात में 59.29 है.

1 टिप्पणी:

  1. गुजरात देश को बनाना है

    दिल्ली में मोदी लाना है, गुजरात देश को बनाना है
    यूपी, बिहा,र बंगाल, उड़ीसा
    केरल, कश्मीर, राजस्थान, हिमाचल
    इनका क्या वजूद देश में?
    ये इनको बतलाना है
    दिल्ली में मोदी लाना है, गुजरात देश को बनाना है

    एपी, एमपी और पंजाब
    महाराष्ट्र हो या अरुणाचल
    इनकी है पहचान क्या ?
    इनको नई पहचान दिलवाना है
    दिल्ली में मोदी लाना है, गुजरात देश को बनाना है

    तमिलनाडू, गोवा, कर्नाटका
    छतीसगढ़, झारखंड या उतरांचल
    पीछे रह गये सब विकास में
    अब गुजरात मॉडल अपनाना है
    दिल्ली में मोदी लाना है, गुजरात देश को बनाना है

    असम, मेघालय, तिरपुरा, मणिपुर
    नागालैंड, मिज़ोरम या हरियाणा
    जानता कौन है देश में इनको?
    ये इनको बतलाना है
    दिल्ली में मोदी लाना है, गुजरात देश को बनाना है

    मोदी गुजरात गुजरात मोदी
    गुजरात गुजरात मोदी मोदी
    यही बहुतों का गाना है
    जो पूरे देश में छाना है
    दिल्ली में मोदी लाना है, गुजरात देश को बनाना है

    हर रंगभेद मिटाना है
    बस गुजराती रंग चढ़ाना है
    बेढंगों को ढंग सिखलाना है
    अब मोदी ढंग अपनाना है
    दिल्ली में मोदी लाना है, गुजरात देश को बनाना है

    टीवी, ट्विटर, अखबार, फेसबुक
    कपड़े, खिलौने, मिठाई, ढाबे
    सब पर मोदी आना है
    सब पर मोदी छाना है
    दिल्ली में मोदी लाना है, गुजरात देश को बनाना है

    वकील

    जवाब देंहटाएं